टिहरी लोकसभा क्षेत्र देश की सबसे पिछड़ी हुई लोकसभा – जोशी

टिहरी लोकसभा क्षेत्र देश की सबसे पिछड़ी हुई लोकसभा – जोशी

प्रयास उत्तराखंड न्यूज : टिहरी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार – लोकसभा चुनाव 2024 वार रूम के चेयरमैन व प्रदेश महामंत्री श्री नवीन जोशी ने कहा कि पूरे देश में टिहरी लोकसभा क्षेत्र देश का सबसे पिछड़ा हुआ क्षेत्र है। जोशी आज कांग्रेस पार्टी मुख्यालय देहरादून में बयान जारी करते हुए कहा कि टिहरी लोकसभा क्षेत्र में मतदाता अपने सांसद को ढूंढ रहे हैं लेकिन वह क्षेत्र से कई वर्षो से गायब है जिस उददेश्य से क्षेत्र की जनता ने उनको चुना वह उद्देश्य पूरा नहीं हो पाया, क्षेत्र के ज्वलंत मुददों को संसद में उठाने के बजाय वह क्षेत्र से ही गायब हैं टिहरी क्षेत्र में टिहरी झील क्षेत्र से लगते गांव में भूमि घसाव हो रहा हैं, उनकी सुनने वाला कोई नहीं हैं टिहरी झील रिंग रोड प्रस्तावित था वह भी ठंडे बस्ते में हैं।
जोशी ने कहा कि टिहरी लोकसभा की 14 विधानसभा क्षेत्रों में कोई भी ऐसी बडी योजना इनके कार्यकाल में नही लाई जा सकी जिसकों भाजपा सांसद की उपलब्धि कही जा सके, जोशी ने बताया कि टिहरी लोकसभा के अन्तर्गत अस्पतालों की व्यवस्थाएं बदतर हो चुकी हैं जिससे क्षेत्र के लोगो को दर दर भटकना पड रहा है, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नही है। जोशी ने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को अपने गांव को छोडकर बाहर जाना पडता है वहॉ पर न ही कोई बडा अस्पताल है और न ही कोई उच्च शिक्षा हेतु व्यवस्था।
जोशी ने कहा कि टिहरी लोकसभा में देहरादन नगर निगम क्षेत्र सहित पूरे क्षेत्र में गन्दगी का साम्राज्य है, बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत समस्या होने के कारण लोगों को भटकना पड़ रहा हैं, जोशी ने कहा कि अगर इस बार पार्टी ने मुझपर भरोषा जताकर टिकट दिया तो वह भाजपा सांसद की नाकमियों को जनता के बीच लेकर जायेंगे, और टिहरी लोकसभा क्षेत्र में पुनः कांग्रेस का पंरचम लेहराकर क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देगें।

नवीन जोशी
चेयरमैन
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस वॉर रूम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *