भारत के करदाताओं की खून पसीने की कमाई को राजनीतिक पार्टियां मुफ्त की रेवड़ी बनाने में क्यों बर्बाद कर रही है। जानिए

प्रयास उत्तराखंड न्यूज़ देहरादून: (लेख) हमारे देश की अर्थव्यवस्था सम्मानित करदाताओं द्वारा कर के रूप में प्राप्त धनराशि से संचालित होती है जो मुख्य रूप से आयकर तथा जीएसटी से सरकार को प्राप्त होता है प्रजातंत्र के आधार पर चुनी गई सरकार का कार्य होता है कि वह केंद्र राज्य के हित में विकास परियोजनाओं तैयार कर शासन का क्रियान्वयन  करें किंतु वर्तमान में सरकारों का मुफ्त खोरी की योजनाएं बहुत प्रचलित हो रही है जो समाज को पद विहीन आलसी इत्यादि इत्यादि बनाकर राज्य के विकास गति को अवरुद्ध कर रही है।

केंद्र सरकार राज्य सरकार समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से कर्ज प्राप्त कर दिन प्रतिदिन के खर्चों को वाहन करती है उत्तराखंड सरकार पर भी लगभग 3 लाख करोड का कर्ज प्राप्त जानकारी के आधार पर लंबित है सूत्रों के अनुसार।

चुनाव जीतने के लिए राजनीति दल फ्री की रेवड़ी बांटने की योजनाओं के आधार पर सत्ता प्राप्त करते हैं सत्ता के आने के बाद फ्री की योजना बनाते हैं इस क्रम को समाप्त किया जाना चाहिए योजना तैयार करते समय करदाता को पक्ष भी सुना जाना चाहिए उचित हो की मुक्त की योजनाओं को अपने पार्टी फंड से किया जाना सुनिश्चित करें।।

यह महत्वपूर्ण विषय हो सकता है आम जनमानस ध्यान दें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *