वाल्मीकि समाज के प्रधान शिकन्डी राम का भव्य व जोरदार स्वागत किया। जानिए

प्रयास उत्तराखंड (दीपक धीमान) देहरादून:  राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण जी द्वारा प्रदेशीय वाल्मीकि कल्याण समिति का श्री शिकन्डी राम जी को निर्विरोध वार्ड नं 18 चुक्खूवाला का प्रधान चुना गया इस शुभ अवसर पर वाल्मीकि समाज के प्रधान ने अपने क्षेत्र वासियों की उपस्थिति भूमिया मंन्दिर में पूजा अर्चना की और ढोल बजवाए
वार्ड नं 18इन्दिरा कालोनी चुक्खूवाला वाल्मीकि धर्मशाला में 250 से 300 क्षेत्र वासियों ने वाल्मीकि समाज के प्रधान श्री शिकन्डी राम जी का भव्य व जोरदार स्वागत किया


कार्यक्रम का सुंदर संचालन श्री सुनील सोनकर सोनू जी ने किया
सबसे पहले वाल्मीकि समाज के प्रधान श्री प्रवेश गोतम जी संरक्षण श्री संतराम जी महानगर मंत्री श्री संजय सेलवाल जी श्री मति मधु गहलोद जी मंडल मंत्री महिला मोर्चा मंडल मंत्री श्री प्रदीप कुमार भौते जी सचिन राठौर जी मंडल उपाध्यक्ष श्री सुजीत कुमार जी और उनकी टीम ने श्री शिकन्डी राम जी को अपने समाज की पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया


खंटीक समाज की और से श्री सुनील सोनकर सोनू पूर्व पार्षद प्रत्याशी भाजपा और अपने क्षेत्र वार्ड नं 17चुक्खूवाला की समस्त क्षेत्र वासियों की तरफ से श्री शिकन्डी राम जी को शाल पहनाकर उनका स्वागत किया
वार्ड नं 17चुक्खूवाला सिख समाज की और से गुरुद्वारा के प्रधान सरदार गगन दीप भाटिया जी द्वारा दिए गए सरोपे को शहीद भगत सिंह महासभा के महानगर अध्यक्ष युवा इकाई सरदार जपनित अरोरा जी ने श्री शिकन्डी राम जी को पहनाकर उनका स्वागत किया
और समस्त क्षेत्र वासियों ने श्री शिकन्डी राम जी श्री प्रवेश गोतम जी श्री संजय सेलवाल जी श्री सुनील सोनकर सोनू जी श्री निर्धन पाल जी श्री नरेश भाई साहब जी श्री सुजीत कुमार जी श्री सचिन राठौर जी श्री प्रदीप कुमार भौते जी श्री विजय धुसिया जी श्री आकाश पवार जी श्री विक्रम जी और कार्यक्रम में आए सभी लोगों और मार्तशक्ती का फूल देकर जोरदार स्वागत किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *