श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में सौन्दर्यकरण का पूजन
प्रयास उत्तराखंड न्यूज देहरादून: दिनांक 27/4/25 को श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर,मोती बाजार, देहरादून में राजपुर क्षेत्र के विधायक माननीय खजानदास जी के करकमलों के द्वारा मंदिर के प्रांगण में टाइल्स सौंदर्यकरण के कार्य का विधिवत पूजन किया गया l
मंदिर के प्रमुख सेवादार श्री दिनेश गुप्ता जी ने माननीय विधायक जी का टाइल्स सौंदर्यकरण के लिए धन्यवाद किया और साथ ही क्षेत्रीय पार्षद वैभव अग्रवाल और मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा जी के इस पुनीत कार्य में सहयोग करने के लिए विशेष सराहना की कोई
कार्यक्रम का संचालन पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर के मुख्य सेवादार श्री संजय कुमार गर्ग जी ने की
विधायक खजान दास जी ने मंदिर के लिए 50 कुर्सियां की घोषणा की और मंदिर के सौन्दर्यकरण के लिए हर सम्भव मदद का वादा किया l मंदिर में कार्यक्रम को भाजपा के वरिष्ठ नेता विशाल गुप्ता, अंकुर जैन, अरुण खरबंदा, और पूर्व राज्य मंत्री श्री अशोक वर्मा जी ने भी संबोधित किया l
कार्यक्रम में मंदिर सेवादार सर्वश्री विश्वनाथ गुप्ता, दिनेश गुप्ता, प्रदीप चड्ढा, मंदिर के प्रमुख पंडित श्री ओमप्रकाश कोठारी जी, राजेश भटनागर, पुरूषोतम गुप्ता, अनुज अरोड़ा, जितेंद्र किंद्रा,योगेश भटनागर, युवा सेवादार में विशाल भटनागर, श्रेयांश भटनागर, सन्नी, ऋषि चड्ढा,अंश ठाकुर, अवि ठाकुर, यश ठाकुर , मयूर भटनागर एवं श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर से नवीन गुप्ता, विक्की गोयल साथ ही मातृशक्ति में सविता कपूर, अर्चना गुप्ता , राजश्री भटनागर, सुषमा आदि सम्मिलित हुएl