*पत्रकार संजय भट्ट का आकस्मिक निधन, पत्रकार जगत में शोक की लहर*
प्रयास उत्तराखंड न्यूज देहरादून। देवभूमि पत्रकार यूनियन (पंजी.) जिला इकाई देहरादून के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, व सक्रिय सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार साप्ताहिक नारायण स्वर के संपादक संजय भट्ट का विगत रात्रि श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में असामयिक निधन हो गया है। उनके निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। वे एक बहुत ही होनहार व मिलनसार व्यक्ति थे। उनको आज उनके निवास स्थान आशीर्वाद एनक्लेव, देहराखास, देहरादून से अंतिम क्रिया हेतु हरिद्वार ले जाया गया। इस अवसर पर देवभूमि पत्रकार यूनियन के जिला एवं प्रदेश पदाधिकारियों ने शोक संवेदना प्रस्तुत की। यूनियन के प्रदेश महासचिव डा. वी.डी.शर्मा ने श्री भट्ट जी का जाना पत्रकार जगत में और यूनियन के लिए अपूर्णीय क्षति बताया और दुख की इस घड़ी में उनके परिवारजनों को ईश्वर सामर्थ्य प्रदान करें।