देहरादून/विकासनगर : अदालत के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता दो कंस्ट्रक्शन कंपनी व एक ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है इन लोगों पर सिंचाई विभाग में कराए जाने वाले निर्माण कार्य में धांधली करके चेहतो को ठेके देकर करोड़ों की हेराफेरी करने का आरोप है देहरादून निवासी प्रतिक जैन ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में शिकायत करते हुए कहा कि अधिशासी अभियंता सुनील कुमार गैलरी मैसर्स कंस्ट्रक्शन गैलरी,। मैसर्स पीके कंस्ट्रक्शन शिमला प्राइवेट लिमिटेड व कंस्ट्रक्शन गैलरी के सविंदर आनंद नामक ठेकेदार ने आपसी मिलीभगत करके विभाग के निर्माण संबंधी ठेके में हेराफेरी के आरोप था कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर अवैध रूप से करोड़ों के काम प्राप्त करके सरकारी धन को ठिकाने लगाया , शिकायत में कहा गया है कि। डाकपत्थर महारानी बाग देहरादून पशुलोक बैराज ऋषिकेश, डाली पुर में होने वाले निर्माण कार्यों से संबंधित करोड़ों रुपए के ठेके हासिल करके धोखाधड़ी से सरकारी धन को हड़पने का काम किया है अदालत ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी किया था कोतवाली प्रभारी रविंद्र शाह ने बताया कि न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देहरादून से प्राप्त आदेश है वादी की लिखित तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके मामले जांच शुरू कर दी गई है