प्रयास उत्तराखंड न्यूज ( दीपक धीमान ) देहरादून बड़ोवाला स्थित स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हिमालय दिवस के उपलक्ष में वन विभाग आशा रोड़ी रेंज की देहरादून वन प्रभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए
कार्यक्रम में पेंटिंग पोस्टर भाषण कविता एवं अन्य विभिन्न प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किए गए आशा रोड़ी रेंज के रेंजर अधिकारी उदय गौड़ द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया इस अवसर पर उदय गौड़ द्वारा रेंज के कर्मचारियों विद्यालय के शिक्षकों और बच्चों को हिमालय प्रतिज्ञा भी दिलवाई गई
रेंज अधिकारी उदय गौड़ द्वारा कहा गया कि हिमालय पर्यावरण संस्कृति नागरिक और सौंदर्य सौंदर्यत्मक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है साथ ही कहा गया कि हिमालय मानव ही नहीं बल्कि सभी जीव जंतुओं के अस्तित्व की जीवन रेखा है और इस स्थित की जीवन रेखा को बचाना और अपनी आने वाली पीढ़ी को इसे और अच्छे स्वरूप से देना हमारा परम कर्तव्य कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक हेमंत उपाध्याय, प्रधानाचार्य श्रीमती कृष्णा देवी, उपराजिक बलवीर सिंह, मोहम्मद हुसैन ,वन दरोगा मोहनलाल बलवंत सिंह, सुभाष शर्मा ,रोशन आरा ,चेतन चौहान, लक्ष्मी गैरोला, लोकेश्वरी, अंकिता रतूड़ी, और अन्य लोग मौजूद है कार्यक्रम का संचालन आरती गोदियाल ने किया