यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून में भारत के सविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 132 वीं जयंती बनाई गई। जानिए

प्रयास उत्तराखंड न्यूज देहरादून : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून में भारत के सविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 132 वीं जयंती बनाई गई । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री लोकनाथ साहू यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, श्री अजय कुमार मसन्द साहू क्षेत्र प्रमुख उप क्षेत्र प्रमुख 1 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया व एससी / एसटी वैलफ़ेयर यूनियन ऐसोशियसन के श्री नवीन कुमार , श्री राज कमल अनिल कुमार , श्री योगेश कुरिल , श्री राजकुमार, श्री नवीन कुमार , श्री श्याम लाल, श्री वी के स्याना ,श्री डी क चौधरी, श्री विपिन यादव, श्री निशांत कुमार,श्री सुनील प्रकाश, श्रीमती शालू चौधरी, श्री विजयेंद्र कुमार, श्री बी के ओझा, श्री बृजेश कुमार , श्री विक्रम सिंह चौहान व अतुल उपस्थित रहे । इस उपलक्ष पर क्षेत्र प्रमुख श्री लोकनाथ साहू जी ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की व केक काटा गया व क्षेत्र प्रमुख श्री लोकनाथ साहू जी ने बाबा साहेब के कदम्मों पर चलने पर ज़ोर दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *