प्रयास उत्तराखंड न्यूज 24.8.2022 देहरादून : एफ आर आई में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का उद्घाटन स्वयं डॉ रेनू सिंह निर्देशक एफ आर आई , श्री लोकनाथ साहू उप महाप्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किया गया
उद्घाटन के दौरान प्रबंधक श्रीमती गीता श्री विपिन यादव संदीप दीक्षित श्रीमती शालू चौधरी आशुतोष जोशी निशांत जी बीके ओझा जी नवीन कुमार बृजेश समस्थ स्टाफ तथा मधु जैन सचिन जैन आदि उपस्थित थे एटीएम से वहां आने जाने वाले पर्यटकों को तथा वहा के स्थानीय निवासियों को सुविधा मिलेगी