प्रयास उत्तराखंड (दीपक धीमान) देहरादून: दिनांक 5/04 /2021 को मदरसा सांवरिया रिजविया तालीमुल कुरान के मुस्लिम समाज ने राजीव नगर कंडोली में मान्य का कैबिनेट मंत्री सैनिक कल्याण श्री गणेश जोशी जी केशिर्घ स्वास्थ्य होने के लिए दुआ की मुस्लिम मदरसे के माननीय गणेश जोशी जी के लिए दुआ की मदरसे के बच्चों ने भी अपने प्रिय नेता मास्टर जी ने कहा कि श्री गणेश जोशी हमारे सुख दुख में हमेशा खड़े रहते हैं हमारे समाज में प्रति उनके दिल में प्रेम है ऐसे में हमारा पूरा समाज उनके लिए दुआ कर रहा है कि वह अति शिर्घ स्वास्थ्य होकर हमारे बीच में आवाम की खिदमत करें। इस मौके पर समाजसेवी मंसूर खान ने कहा कि माननीय श्री गणेश जोशी जी हमारे समाज की हर तरह से मुकम्मल मदद करते हैं। जैसे कि गरीब मुस्लिम लड़कियों की शादी हो कोई बीमार हो उसका इलाज और हर वक्त खड़े रहते हैं हम अल्लाह से उनके सेहत मंदी की दुआ करते हैं इस अवसर पर मुख्य रूप से अब्दुल कादिर नसीम अली इमरान अली उर्फ छोटू इस्तेखार खान फिरोज खान अनीश खान हाफिज निसार अली हिमांशु कुमार मुबारक अली पार्षद चुन्नीलाल वार्ड अध्यक्ष आशु थापा आदि लोग उपस्थित रहे