विधायक गणेश जोशी ने 200 लोगों को दिया राशन
देहरादून 10 मई: मसूरीग विधायक गणेश जोशी ने देहरादून के डोभालवाला में 200 गरीब परिवारों को राशन वितरित किया। इन राशन किट में 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 2 किलो चीनी, नमक, मसाले, तेल आदि सम्मलित है।
विधायक जोशी ने बताया कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र में अब तक दस हज़ार से अधिक परिवारों को राशन किट वितरित की जा चुकी है। साथ ही, मोदी किचन के माध्यम से लगातार जरुरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होनें बताया कि डोभालवाला में 450, जाखन में 600, गढ़ी कैंट में 550 एवं मसूरी में 750 एवं राजपुर में 700 पैकेट लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया गया।
इस अवसर पर डीडी जोशी, अनुज रोहिला, मोहन बहुगुणा, जीवन लामा, कोसतुभ पंत, भुवन बिष्ट, अमन, प्रदीप रावत, कुलदीप, पुष्कर, महेश भट्ट आदि उपस्थित रहे।