मंदिर श्री राधा कृष्ण समिति ने किया 38 वाँ वार्षिकोत्सव में किया 100 पी पी ई किट का अनुदान।जानिए

आज दिनांक 24 मई को मंदिर श्री राधा कृष्ण मन्नू गंज का 38 वां वार्षिकोत्सव कोरोना के चलते बड़ी सादगी से मनाया गया मंदिर समिति का यह वार्षिकोत्सव वर्षों से बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाता रहा है परन्तु इस वर्ष वैश्विक महामारी की वजह से सादगी से सिर्फ मंदिर में ही 3 सदस्यों द्वारा ही मनाया गया प्रातः 5.30 बजे मां भगवती का अभिषेक कर श्री दुर्गासप्तशती का पाठ एवं हवन और कन्यापूजन किया गया. शाम 7.30 बजे 251 दीयो से मंदिर को रोशन किया गया क्युकी इस दिन मां का जागरण पिछले 37 वर्षों से आज के दिन होता रहा है समिति के सदस्यों ने 100 पी पी ई किट माननीय जिलाधिकारी को सौंपी इस विकट स्थिति में जिले की सुरक्षा के लिए. मंदिर समिति द्वारा लॉकडाउन की अवधि में भी प्रतिदिन प्रवासियों एवम् गरीब असहाय लोगो के लिए प्रशासन को 400 भोजन पैकेट प्रतिदिन वितरण किया जाता रहा है मंदिर समिति में पुजारी मनीष शर्मा, राजेंद्र सभरवाल,अनिल नंदा,पम्मी, अर्पित बग्गा, गौरव वाधवा आदि सम्मिलित है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *