- अवीवा लाइफ इंश्योरेंस ने एक बार फिर प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कैटेगरी में पहला स्थान प्राप्त किया
देहरादून: भरोसे की विरासत को कायम रखते हुए अवीवा लाइफ इंश्योरेंस लगातार सातवें साल टीआरए की ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट 2025 में ‘इंडियाज मोस्ट ट्रस्टेड प्राइवेट लाइफ इंश्योरर’ बनकर सामने आया है। प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में अपनी लीडरशिप को और मजबूती देते हुए अवीवा इंडिया ने वित्त वर्ष 2023-24 में 100% क्लेम 30 दिन के भीतर सेटल किए, जो बेस्ट क्लेम सेटलमेंट टर्नअराउंड टाइम में से है।
अवीवा लाइफ इंश्योरेंस के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर विनीत कपाही ने आभार जताते हुए कहा, ‘अवीवा में हम केवल पारंपरिक बीमा सुरक्षा तक सीमित नहीं हैं, बल्कि हम जीवन बीमा को नए रूप में परिभाषित कर रहे हैं जहां जहां हमारा ध्यान रोकथाम, स्वास्थ्य और समग्र कल्याण पर है। अपने ग्राहकों को प्रोएक्टिव सॉल्यूशंस, वेलनेस रिसोर्स और पर्सनलाइज्ड गाइडेंस के माध्यम से सशक्त करते हुए हम उन्हें ज्यादा स्वस्थ एवं प्रसन्न जीवन जीने में मदद करना चाहते हैं। लगातार सातवें साल भारत के सबसे भरोसेमंद प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस ब्रांड के रूप में चुना जाना इस बात की पुष्टि करता है कि हमारे प्रयास वास्तव में ग्राहकों की जरूरतों व अपेक्षाओं के अनुरूप हैं।’
अवीवा लाइफ इंश्योरेंस गारंटीड सेविंग्स प्लान, टर्म प्लान, इन्वेस्टमेंट सॉल्यूशंस एवं रिटायरमेंट प्लान समेत लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स के व्यापक पोर्टफोलियो के साथ लगातार भरोसे की अपनी विरासत को आगे बढ़ा रहा है। कंपनी ने हाल ही में अवीवा सिग्नेचर 3डी टर्म प्लान-प्लेटिनम लॉन्च किया है, जो एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग प्योर रिस्क लाइफ इंश्योरेंस प्लान है। इसे व्यापक वित्तीय सुरक्षा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इस प्लान से न केवल प्रोटेक्शन सुनिश्चित किया जाता है, बल्कि इसमें एक प्रिवेंटिव वेलनेस पैकेज भी है। इससे पॉलिसीधारकों के लिए अपने परिवार का वित्तीय भविष्य सुनिश्चित करने के साथ-साथ अपनी वेल-बीइंग को मैंटेन करना भी संभव होता है।
टीआरए रिसर्च के सीईओ एन. चंद्रमौलि ने अवीवा की उल्लेखनीय सफलता की सराहना करते हुए कहा, ‘एक बार फिर प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कैटेगरी में मोस्ट ट्रस्टेड ब्रांड के रूप में चुने जाने पर हम अवीवा लाइफ को बधाई देते हैं। लगातार मिल रही यह सफलता अवीवा में ग्राहकों के आत्मविश्वास और भरोसेमंद एवं ग्राहक केंद्रित इंश्योरेंस सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने की इसकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।’
टीआरए रिसर्च द्वारा प्रकाशित ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट 2025 को 16 शहरों में हजारों कंज्यूमर इनफ्लूएंसर्स से जुटाए गए व्यापक कंज्यूमर इनसाइट्स के आधार पर तैयार किया गया है। इसमें 6,000 घंटे से ज्यादा का रिसर्च एवं एनालिसिस शामिल है। इस अध्ययन में ब्रांड्स को विशेषरूप से तैयार ट्रस्ट मैट्रिक्स के आधार पर रैंक दी जाती है, जिसमें 61 ब्रांड एट्रीब्यूट, 10 ब्रांड बिहेवियर और 3 फाउंडेशन ऑफ ट्रस्ट के मैट्रिक्स शामिल हैं।